logo

सीएम हेमंत सोरेन ने पूजा कर श्री बंशीधर मंदिर में की महोत्सव की शुरुआत 

CMNNNNN19.jpg

गढ़वा 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गढ़वा जिला स्थित श्री बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर मोहोत्सव की शुरुआत की। इस मौके पर सोरेन ने मंदिर में समस्त झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली एवं उन्नति की कामना की। सीएम ने एक ट्विट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, “आज राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हूं। यह महोत्सव झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति, लोक कला और परंपराओं का प्रतीक है। आप सभी का इस ऐतिहासिक महोत्सव में हार्दिक स्वागत है, जोहार।“


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest